स्मार्ट सिटी द्वारा बस बार के बड़े-बड़े डब्बू से किए जा रहे हैं अतिक्रमण के विरोध में माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी से मिले पलटन बाजार के व्यापारी ।
देहरादून….स्मार्ट सिटी द्वारा बस बार के बड़े-बड़े डब्बू से किए जा रहे हैं अतिक्रमण के विरोध में माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी से मिले पलटन बाजार के व्यापारी ।
देहरादून … पलटन बाजार से यह सूचना प्राप्त हुई के स्मार्ट सिटी और बिजली विभाग के संयुक्त तत्वाधान से दुकानों के आगे बस बाहर के बड़े-बड़े डब्बे कल रात में लगाए गए हैं सूचना मिलते ही दोन उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिस्थिति का जायजा लिया इन बस बाघों के खिलाफ बाजार के अंदर खासी नाराजगी और विरोध के माहौल को देखते हुए जून उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा तुरंत देहरादून नगर निगम के महापौर आदरणीय सुनील उनियाल गामा जी से मिलने के लिए समय मांगा और पलटन बाजार के व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ माननीय महापौर से मिलने पहुंचे
बैठक में सर्वप्रथम दून उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आदरणीय महापौर महोदय को अवगत कराया के किसी सर्जिकल स्ट्राइक की तरह अचानक से एक रात को आकर बाजार में इस तरीके के बस बार लगा दिए गए हैं ना तो व्यापारियों को ना व्यापारी प्रतिनिधियों को इसके बारे में कोई सूचना दी गई नाही इस पर कोई विचार विमर्श किया गया और यहां तक की स्मार्ट सिटी के ओरिजिनल प्लान में भी कभी इस तरीके के डब्बू का कोई जिक्र किया गया जबकि हम सभी लोग लगातार स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों के संपर्क में रहते हैं और आदरणीय महापौर जी को यह भी बताया की एक तरफ तो हम अतिक्रमण हटा हटाने की बात करते हैं और वही दूसरी ओर स्मार्ट सिटी ने इन डब्बू के माध्यम से छे छे फुट दोनों तरफ से अतिक्रमण कर दिया है साथ साथ ही उनका इस और भी ध्यान आकर्षित किया कि बाजार के अंदर इस तरीके के बस बार लगने से दुकानें पूरी तरीके से छुप रही हैं और इनका आकार भी इस तरह का है की पैदल चलते हुए आदमी को कभी भी इनसे चोट लग सकती है साथ ही उन्हें यह भी अवगत कराया की बाजार में इसके खिलाफ भारी रोष व्याप्त है और व्यापारी किसी भी परिस्थिति में इस तरह के इतने बड़े बड़े बस बारो को बाजार में लगने देने के पक्ष में नहीं है। इसका संबंधित विभाग के साथ बैठकर कोई ना कोई समाधान तत्काल खोजा जाना चाहिए
माननीय महापौर ने तत्काल ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें यह आदेश दिए की यह बस बार इस तरीके से रोड पर नहीं लगनी चाहिए और साथ ही उनसे यह भी कहा कि जो छज्जे और फसाद का निर्माण स्मार्ट सिटी के द्वारा किया जाना है उसी में दुकान के आगे के बजाय ऊपर इन बस बारो को लगाया जाए और समाधान खोजे जाने तक इस बस बार के काम को रोक दिया जाए।
बैठक के पश्चात व्यापारियों ने आदरणीय महापौर महोदय का धन्यवाद किया कि हमेशा की भांति उन्होंने आज फिर व्यापारियों की समस्या को संजीदगी से समझा और तत्काल ही व्यापारी हित में कार्रवाई की।
इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन श्री अनिल गोयल ने बताया की स्मार्ट सिटी का निर्माण दुकानदारों और ग्राहकों की सुविधा के लिए किया जा रहा है और इसमें कोई भी काम ऐसा ना हो जिससे व्यापारी और बाजार में आने वाली जनता परेशान हो।
दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया ने बताया की स्मार्ट सिटी का काम बहुत लंबा खिंच गया है और प्रशासन और स्मार्ट सिटी को जल्द से जल्द इस कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की तरह कदम बढ़ाने चाहिए।
दून उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल में आदरणीय महापौर महोदय से यह निवेदन किया की स्मार्ट सिटी एवं सभी संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ जल्द से जल्द एक संयुक्त बैठक की जानी चाहिए जिसमें स्मार्ट सिटी के काम से व्यापारियों को हो रही सभी समस्याओं और उनके मन में आने वाले समय में होने वाले काम के प्रति आशंकाओं पर गहन चिंतन एवं चर्चा हो सके।
दून उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री श्री सुनील मेसोन ने बताया के बाजार के प्रत्येक हिस्से में स्मार्ट सिटी के कार्य की समीक्षा प्रत्येक व्यापारी के साथ बैठकर दोनों उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा की गई है और जब तक घंटाघर से कोतवाली तक का काम पूर्ण नहीं हो जाता तब तक कोतवाली से आगे का काम नहीं छेड़ना चाहिए जब ऊपर के बाजार के व्यापारी संतुष्ट हो जाएं तभी नीचे के बाजार में काम किया जाना चाहिए
श्री विजय कोहली जी ने माँग रखी , की दुकानों के आगे के बोर्ड जल्दी से जल्दी बनने चाहिए ।
सुनील अरोड़ा जी ने कहा कि बाजार में जिस प्रकार से स्मार्ट सिटी का काम हो रहा है इसमें अधिकारी अपनी मनमानी से आकर काम करके चले जाते हैं और व्यापारियों को परेशान होना पड़ता है । व्यापारियों और अधिकारियों के बीच में समुचित तालमेल बनाकर तब ही बाजारों में स्मार्ट सिटी का कार्य होना चाहिए ।
श्री अरुण कोहली जी ने कहा कि बाजारों में काम सही तरीके से होना चाहिए जिससे कि बाजार सुंदर भी लगे और व्यापारियों को भी तकलीफ ना हो।
श्री अनुज अरोड़ा जी ने कहा कि जिस प्रकार यह बस बार दुकानों के आगे लगाए जा रहे हैं उससे हमारी दुकानें छुप रही हैं और लोगों के लिए यह बसबार अतिक्रमण करने का साधन बन रहे हैं । यह तुरन्त हटने चाहिए ।
श्री गुलशन जयसवाल जी ने कहा कि बाजारों में जो टाइल लगी है यह बदली जानी चाहिए । इन टाइलों से लोग ठोकर खा खाकर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं ।