कुंजा मंत्रालियों पंचायत में हैलीपैड का निर्माण होगा शीघ्र- विवेक महाजन
कुंजा मंत्रालियों पंचायत में हैलीपैड का निर्माण होगा शीघ्र- विवेक महाजन
अधिकारियों व क्रमचरियों सहित उप मंडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
पांवटा साहिब – उप मंडल अधिकारी पांवटा साहिब की अगुवाई में आज कुंजा मंत्रालियों पंचायत में बनने वाले हैलीपैड का निरीक्षण किया गया इस दौरान उनके साथ अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के.एल. चौधरी तथा राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
उप मंडल अधिकारी ने बताया कि इस हैलीपैड का निर्माण कार्य लगभग तीन करोड़ छः लाख की लागत से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि औपचारिकताएँ पूर्ण करने में थोड़ा समय लगेगा। जिसके मद्देनजर निर्णय लिया गया है कि अभी इस हेलीपैड को अस्थाई रूप से तैयार किया जाएगा ताकि निकट भविष्य में हेलीकॉप्टर को स्कूल या अन्य जगह पर ना उतार कर, इसी हेलीपैड पर उतारा जा सके।