देईजी साहिबा मंदिर पॉवटा साहिब में आयोजित होंगी विभिन्न धार्मिक गतिविधियॉं-विवेक महाजन
पांवटा साहिब- उप मंडल अधिकारी की अध्यक्षता में देईजी साहिबा मंदिर में धार्मिक गतिविधियों के संदर्भ में आज उप मंडल अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यलय में बैठक आयोजित की गई।
उप मंडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक देईजी साहिबा मंदिर में धार्मिक गतिविधियाँ बढ़ाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई है, जिसमें निर्णय लिया गया कि देईजी साहिबा मंदिर में सुबह 6:00 बजे से 6:30 बजे तक मन्दिर के पुजारी द्वारा आरती की जाएगी। इसके उपरांत 6:30 बजे से 8:00 बजे तक ध्वनि प्रसार के माध्यम से भजन कीर्तन किया जाएगा । इसी प्रकार संध्या के समय में 6:30 बजे मन्दिर के पुजारी द्वारा आरती की जाएगी, इसके उपरांत 8:00 बजे तक भजन कीर्तन किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में मंदिर में भागवत कथा का आयोजन भी किया जाएगा तथा आने वाले समय में धार्मिक पर्वों पर यहाँ विभिन्न धार्मिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी ताकि इस मंदिर की रौनक लौट सके
बैठक में तहसीदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, ट्रस्टी राजेन्द्र तिवारी, वार्ड नंबर रेणु गुप्ता, मंदिर के पंडित तथा शामिल हुए।