Mon. Dec 23rd, 2024

पांवटा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा शीघ्र- सुख राम चौधरी

ऊर्जा मंत्री ने बैठक कर लिया विकास कार्यों का जायज़ा, लम्बित विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

पांवटा साहिब – खंड विकास कार्यालय पॉवटा साहिब के सभागार में आज बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी की अध्यक्षता में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें अधिकारियों को विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए गए।

सुखराम चौधरी ने सभी विभागों के अधिकारियों से बैठक के दौरान कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का पांवटा साहिब दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान उनके करकमलों द्वारा विभिन्न विकास कार्यों तथा योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारीयों से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा होने वाले विभिन्न योजनाओं के उद्घाटनों व शिलान्यासों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की।

ऊर्जा मंत्री ने प्रत्येक विभाग से संबंधित विकास कार्यों का जायज़ा लिया तथा विकास कार्यों बारे अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन कार्यों को पूरा किया जाए ताकि योजनाओं को पूरा करके क्षेत्र के लोगों को इनका लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं के लिए बजट उपलब्ध है उनके शीघ्र अति शीघ्र टेंडर लगाए जाएं ताकि क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति मिल सके।

इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत भुंगरनी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से ग्राम बेहडेवाला, निहालगढ़, हरीपुर टोहाना, अकालगढ़ व कुंजा मंत्रालियो के लिए बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना के नलकूप का भूमि पूजन किया। इस योजना के निर्माण से चार पंचायतों के लगभग 10000 लोगों को पेयजल की सुविधा का लाभ मिलेगा।

समीक्षा बैठक में बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, एसडीएम विवेक महाजन, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय कपूर, अधीक्षण अभियंता विधुत बोर्ड मनदीप सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब केएल चौधरी, डीएफओ कुनाल अंग्रिश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शिलाई पी.के. उपरेती, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अरशद अहमद, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर ठाकुर, कार्यकारी खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *