Sun. Dec 22nd, 2024

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रवार ‘‘आदर्श पोलिंग बूथ’’ स्थापित किए गए हैं। 

देहरादून …..जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रवार ‘‘आदर्श पोलिंग बूथ’’ स्थापित किए गए हैं।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद में 23 आदर्श पोलिंग बूथ बनाये गए हैं, जिनमें चकराता में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौरूवा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय घैरा, विकासनगर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुडरिच, सेपियंस स्कूल हरर्बटपुर क.न-1, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर ढालीपुर क.न.1, सहसपुर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय क.न.1 कुल्हाल मटकमाजरी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क.न.2 कोटड़ा संतौर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर, धर्मपुर में रितिका चिन्डन एकेडमी जूनियर हाईस्कूल क.न. 1 केदारपुर, छावनी उच्च प्राथमिक विद्यालय क.न. 6 क्लेमेन्टाउन, रायपुर में राजकीय कन्या इन्टर कालेज बाईपास क.न.2 अजबपुर कला, मानव भारती पब्लिक स्कूल क.न.3 नेहरू कालोनी, राजपुर में चिल्डन एकेडमी टैगोर विला, सेन्ट थाॅमस स्कूल क्रास रोड, देहरादून कैन्टोमेंट में दून स्कोटिस एकेडमी द्रोणपुरी जीएमएस रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार प्रेमपुर माफी, रा0बा0 मार्डन इ0का0 क.न.1 कौलागढ, मसूरी में केन्द्रीय विद्यालय ओएनजीसी पूर्वी भाग इ0का0 क.न.1 राजेन्द्र नगर, जीआरडी पाॅलिटैक्निक राजपुर रोड, डोईवाला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नुन्नावाला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय क.न.1 कुड़कावाला नई बस्ती, ऋषिकेश में राजकीय प्राथमिक विद्यालय छिद्दरवाला कक्ष स.1, पंचायत घर बीबीवाला गुमानीवाला कक्ष स.1, आदर्श बूथ बनाया गये हैं।

इसी प्रकार जनपद में कुल 18 ‘‘सखी पोलिंग बूथ’’ बनाये गए है, जिनमें चकराता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय क.न.3 कालसी, विकासनगर में सेन्ट पोल स्कूल विकासनगर, सहसपुर में पंचायत घर झाझरा, धर्मपुर में अम्बेडकर भवन सेवलाकला, सेन्डलवुड कारगीग्रान्ट, नारी निकेतन केदारपुर, रायपुर में मौरिडियन इलाईट स्कूल शास्त्रीनगर हरिद्वार रोड, शेरवुड पब्लिक स्कूल धर्मपुर , राजपुर में द कैम्ब्रिज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खुड़बुड़ा, ग्रीन लाईट पब्लिक स्कूल ओल्ड डालनवाला, स्कोलर होम हायर सैकन्डरी स्कूल एस्लेहाॅल, देहरादून कैन्ट में तारा एकेडमी हरिपुर कांवली, जेवीएम पब्लिक स्कूल न्यू पटेलनगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकराता रोड, मसूरी में केन्द्रीय विद्यालय हाथीबड़कला क.न1, क.न.3 सालावाला, डोईवाला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय लच्छीवाला, ऋषिकेश में राजकीय प्राथमिक विद्यालय न.3 नाभा हाउस क.न3 नाभा क्षेत्र, भरत मन्दिर पब्लिक स्कूल क.न. 1 में बनाए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 जो मतदाता अपना फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते हैं ऐसे मतदाता मतदेय स्थल पर अधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, बैंको/डाकघरो द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की येाजना अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पैनकार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र, राज्य सरकार /लोक उपक्रम/पब्लिक लि0 कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, सांसदो/विधायकों /विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिएसबिलिटी आईडी (यूआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मत्रंालय भारत सरकार जारी कार्ड दिखाकर मतदान कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *