महाराणा प्रताप स्टेडियम रायपुर में बनाये गए स्ट्रांगरूम, सामग्री वितरण एवं जमा स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा।
देहरादून …विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन हेतु आज ऋषिपर्णा सभागार में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त माननीय सामान्य पे्रक्षक सिगी थाॅमस वैद्ययान, सुधा देवी, आलोक पाण्डे, जयवीर सिंह आर्य, रेनू दुग्गल एवं किरन बी जावेरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार, डीआईजी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी ने महाराणा प्रताप स्टेडियम रायपुर में बनाये गए स्ट्रांगरूम, सामग्री वितरण एवं जमा स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा।
निरीक्षण के दौरान माननीय प्रेक्षकों द्वारा स्ट्रांगरूम की सुरक्षा तथा इसकी माॅनिटिरिंग के साथ ही पोलिंग पार्टियों के सामग्री वितरण एवं रवानगी आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मतदान दिवस के दिन वापस होने वाली पोलिंग पार्टियों की सामग्री जमा करने हेतु विधानसभावार बनाये गए स्थलों पर उचित व्यवस्था बनाने को कहा ताकि सामग्री वितरण एवं जमा करने पर किसी प्रकार अव्यवस्था ना हो।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार, डीईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खण्डूरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, उप जिलाधिकारी सदर / रिटर्निंग अधिकारी मनीष कुमार, ऋषिकेश अपूर्वा पाण्डे, राजपुर रोड रजा अब्बास, चकराता सौरभ असवाल, डोईवाला युक्ता मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।