व्हाटसएप नंबर पर मिलेगा रिपोर्ट, एक अच्छी पहल
हिमाचल..अस्पताल धर्मशाला की लैब टीम ने पहल करते हुए 62305-11908 व्हाटसएप नंबर जारी किया है। इस नंबर पर मरीज अपना नाम, आयु, अपना व्हाटसएप नंबर और करवाए गए टेस्ट का बिल नंबर या आईडी भेजकर अपने टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। लैब टीम की ओर से शुरू की गई इस पहल से जहां मरीजों का समय बचेगा, वहीं उन्हें बार-बार लैब के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उधर, जोनल अस्पताल धर्मशाला के एमएस डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि अस्पताल की लैब टीम ने अच्छी शुरुआत की है, इसका फायदा मरीजों को लैब टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए मिलेगा। लैब टीम ने इसके लिए व्हाटसएप नंबर भी जारी किया है। मरीजों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।