Mon. Dec 23rd, 2024

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड देहरादून के दिशा-निर्देश….

देहरादून ……भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड देहरादून के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत इस जनपद की समस्त 10 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के अनुपस्थित मतदाताओं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाने हेतु प्राप्त आवेदन के क्रम में 15 चकराता (अ.ज. जा.) 18- धर्मपुर, 19 रायपुर, 20-राजपुर रोड (अ. जा.) व 23-डोईवाला की 31 टीमें दिनांक 03.02.2022 से तथा 16-विकासनगर, 17 सहसपुर, 21-देहरादून केन्टोमेन्ट, 22-मसूरी व 24. ऋषिकेश विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की कुल 25 टीमों द्वारा दिनांक 4 फरवरी 2022 से प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष घर घर जाकर प्रात: 8:00 बजे से अपरान्ह 5:00 बजे तक डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाया जायेगा।

ऐसे सभी आवेदक जिनके द्वारा डाक मतपत्र का विकल्प भरा गया है, 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजन मतदाताओं से अपील है कि वह उक्त दिवसों में अपने घरों में रहें. ताकि मतदान टोलियों द्वारा समयान्तर्गत मतदान कराया जा सके।

ऐसे मतदाता जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट हेतु आवेदन नहीं किया गया है, वे सभी दिनांक 14 फरवरी 2022 को EVM के माध्यम से मतदान कर सकते हैं, किन्तु जिन मतदाताओं के द्वारा आवेदन किया जा चुका है एवं जिनका डाक पत्र जारी दिया गया है, वह EVM के माध्यम से मतदान हेतु अर्ह नहीं होगे, पुनः अपील है कि डाक मतपत्र टोलियों को सहयोग कर मतदान हेतु उक्त दिवसों में अपने-अपने निवास स्थानों पर उपस्थित रहने का कष्ट करे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *