Mon. Dec 23rd, 2024

विघानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की व्यय निर्वाचन पंजिका का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

देहरादून …… नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी ने अवगत कराया है कि विघानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की व्यय निर्वाचन पंजिका का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिनमें 15-चकराता विधानसभा (अ0ज0जा0) क्षेत्र के प्रत्याशियों हेतु प्रथम निरीक्षण 4 फरवरी, द्वितीय निरीक्षण 8 फरवरी तथा तृतीय निरीक्षण 12 फरवरी 2022 को पूर्वाह्नन 11 बजे से अपराह्नन 1 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा।

16-विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों हेतु प्रथम निरीक्षण 2 फरवरी, द्वितीय निरीक्षण 6 फरवरी तथा तृतीय निरीक्षण 10 फरवरी 2022 को अपराह्नन 3 बजे से अपराह्नन 5 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा।

17-सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों हेतु प्रथम निरीक्षण 2 फरवरी, द्वितीय निरीक्षण 6 फरवरी तथा तृतीय निरीक्षण 10 फरवरी 2022 को पूर्वाह्नन 11 बजे से अपराह्नन 1 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा।

18-धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों हेतु प्रथम निरीक्षण 3 फरवरी, द्वितीय निरीक्षण 7 फरवरी तथा तृतीय निरीक्षण 11 फरवरी 2022 को पूर्वाह्नन 11 बजे से अपराह्नन 1 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा।

19-रायपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों हेतु प्रथम निरीक्षण 3 फरवरी, द्वितीय निरीक्षण 7 फरवरी तथा तृतीय निरीक्षण 11 फरवरी 2022 को अपराह्नन 3 बजे से अपराह्नन 5 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा।

20-राजपुर रोड़ (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों हेतु प्रथम निरीक्षण 1 फरवरी को पूर्वाह्नन 11 बजे से अपराह्नन 1 बजे तक, द्वितीय निरीक्षण 5 फरवरी को पूर्वाह्नन 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा तृतीय निरीक्षण 10 फरवरी 2022 को पूर्वाह्नन 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा।

21-देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों हेतु प्रथम निरीक्षण 1 फरवरी को अपराह्नन 3 बजे से 5 बजे तक, द्वितीय निरीक्षण 5 फरवरी को अपराह्नन 12ः30 बजे से 2ः30 बजे तक तथा तृतीय निरीक्षण 10 फरवरी 2022 को अपराह्नन 12ः30 बजे से 2ः30 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा।

22-मसूरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों हेतु प्रथम निरीक्षण 2 फरवरी को पूर्वाह्नन 11 बजे से अपराह्नन 1 बजे तक, द्वितीय निरीक्षण 5 फरवरी को अपराह्नन 3 बजे से 5 बजे तक तथा तृतीय निरीक्षण 10 फरवरी 2022 को अपराह्नन 3 बजे से 5 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा।

23-डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों हेतु प्रथम निरीक्षण 3 फरवरी को पूर्वाह्नन 11 बजे से अपराह्नन 1 बजे तक, द्वितीय निरीक्षण 7 फरवरी को पूर्वाह्नन 11 बजे से अपराह्नन 1 बजे तक तथा तृतीय निरीक्षण 12 फरवरी 2022 को पूर्वाह्नन 11 बजे से अपराह्नन 1 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा।

24-ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों हेतु प्रथम निरीक्षण 3 फरवरी को अपराह्नन 3ः30 बजे से 5ः30 बजे तक, द्वितीय निरीक्षण 7 फरवरी को अपराह्नन 3ः30 बजे से 5ः30 बजे तक तथा तृतीय निरीक्षण 12 फरवरी 2022 को अपराह्नन 3ः30 बजे से 5ः30 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा।

उन्होंने निर्वाचन में प्रतिभाग करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को संशुद्ध निर्वाचन व्यय तैयार करते हुए उनकी विधानसभा के अन्तर्गत नियत तिथि, समय एवं स्थान पर स्वयं अथवा अपने अधिकृत निर्वाचन एजेंट के माध्यम से निर्वाचन की अन्तिम तिथि तक का निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका मूल में तथा निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका, बाउचर एवं निर्वाचन बैंक खाता विवरण की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां करनी होगी निर्देशों का अनुपालन न करने की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 एवं भारतीय दण्ड सहिता 1860 की धारा 171 आई के प्राविधानों के अन्तर्गत बिना किसी पूर्वाग्रह के दण्डनीय कार्यवाही प्रारम्भ करने हेतु संस्तुत कर दिया जाएगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *