73 वे गणतंत्र दिवस* के अवसर पर श्री जन्मेजय खंडूरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन देहरादून के प्रांगण में अधिनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणो के साथ ध्वजारोहण किया गया।
देहरादून…73 वे गणतंत्र दिवस* के अवसर पर श्री जन्मेजय खंडूरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन देहरादून के प्रांगण में अधिनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणो के साथ ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधिनस्थ पुलिस अधि0/कर्म0 गणो को भारतीय संविधान की स्मृति दिलाते हुए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं निष्पक्षता के साथ निर्वहन करने की शपथ दिलायी गयी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक एवं सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने वाले समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणो के नामो की सूची से सभी उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारी गणों को अवगत कराया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपरा द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून, पुलिस अधीक्षक यातायात/ नगर द्वारा अपने-अपने कार्यालयों तथा समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने अपने सर्किल के थानों में ध्वजारोहण कर अधिनस्त अधिकारी/ कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।