हिमाचल के पांच जिलों में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
हिमाचल में पहले कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 200 के करीब थी, वहीं 17 दिन बाद एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 13 हजार पहुंच गई है। प्रतिदिन 1700 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों कांगड़ा, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। हमीरपुर और शिमला में भी एक्टिव मामलों का आंकड़ा एक हजार पार हो गया है, जबकि अन्य तीन जिलों में यह आंकड़ा 1500 से ज्यादा है। एकाएक मामलों में बढ़ोतरी के बाद सरकार सख्त कदम उठाने पर विचार कर रही है।