केमिस्ट व्यापारियों में रिलायंस स्मार्ट और अन्य कंपनी स्टोर के खिलाफ भारी रोष
केमिस्ट एसोसिएशन देहरादून की एक अति आवश्यक बैठक त्यागी रोड स्तिथ एक होटल पर हुई जिसमें रिलायंस स्मार्ट और अन्य ऑनलाईन कंपनी स्टोर के खिलाफ भारी रोष प्रकट किया गया।
बैठक में रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नवनीत मल्होत्रा जी और श्री मनीष नन्दा जी ने बताया कि यह बड़े ऑनलाइन स्टोर डिस्काउंट का प्रलोभन देकर दवाइयां उपलब्ध करवा रहे हैं जिस कारण सभी केमिस्ट् व्यापारियों के व्यापार पर भारी संकट आ गया है । यह ऑनलाइन स्टोर लोकल व्यापारियों को खत्म करने का बीड़ा उठा रखे हैं ।
रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव श्री पंकज मित्तल जी ने कहा कि यदि यह ऑनलाइन कंपनी स्टोर बंद ना हुए तो सभी केमिस्ट शीघ्र ही ऐसे स्टोर पर जाकर प्रदर्शन करेंगे और उनका जमकर विरोध करेंगे ।
होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजीव तनेजा जी ने बताया की एसोसिएशन द्वारा ड्रग कंट्रोलर के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है और ऑनलाइन व्यापार पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई है ऐसा ना होने पर सभी केमिस्ट व्यापारी बड़ा आंदोलन करने और आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं ।
होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव श्री नवीन खुराना जी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भेजा गया है जिसमे यह कहा गया है कि ऑनलाइन कंपनियों द्वारा स्थानीय व्यापारियों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है और माँग रखी गई कि प्रदेश सरकार इस ऑनलाईन व्यापार पर तुरंत रोक लगायें ।
होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव श्री आकाश प्रभाकर जी ने कहा कि जहां हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा वोकल फॉर लोकल और स्वरोजगार का नारा दिया जा रहा है वहीं इसके विपरीत दूसरी ओर स्वरोजगार वाले लोकल व्यापारियों को उजाड़ने का कुचक्र यह मल्टीनेशनल कंपनियां ऑनलाइन व्यापार के माध्यम से रच रही है जिस पर प्रदेश सरकार को संज्ञान लेते हुए इसपर तत्काल रोक लगानी चाहिए ताकि लोकल व्यापारी पनप सकें ।
बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया की आज शाम को ही सभी केमिस्ट व्यापारियों का एक संयुक्त मोर्चा दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी और महासचिव श्री सुनील मेसोंन जी से मिलेंगे और ऑनलाईन व्यापार से केमिस्ट व्यापारियों को आ रही समस्या को रखेंगे और दून उद्योग व्यापार मंडल को साथ में लेकर दून के लगभग 1500 केमिस्ट व्यापारियों द्वारा व्यापक आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी और व्यापारियों द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा ।
उक्त बैठक में अनुभव जैन, रितेश अग्रवाल, अशोक कुमार, गौरव बक्शी, विकास पाल, महेश अरोड़ा, पंकज नेगी, संजय जिंदल, पुनीत अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह रावत, संजय बंसल, रवि अरोड़ा, नवीन खुराना, संजीव तनेजा, प्रशांत अरोड़ा आदि कई व्यापारी मौजूद रहे