पांवटा साहिब के चिल्ड्रन पार्क का होगा जीर्णोद्धार – विवेक महाजन
नगरपालिका के डम्पिंग यार्ड का किया निरीक्षण, प्रोसैसिंग कर्मचारियों की संख्या बढाने के दिए निर्देश
पांवटा साहिब … उप मंडल अधिकारी विवेक महाजन ने चिल्ड्रन पार्क पांवटा साहिब का दौरा किया जहां उन्होंने चिल्ड्रन पार्क की स्थिति का जायजा लिया व पार्क के सौंदर्यीकरण के बारे में चर्चा की।
उन्होंने बताया कि पार्क के जीर्णोद्धार के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है। कमेटी व नगरपालिका पांवटा साहिब के सहयोग से इस पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा, ताकि पार्क का नवीनीकरण करके लोगों को समर्पित किया जा सके।
इसके उपरांत उप मंडल अधिकारी ने
पांवटा साहिब के डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया।उन्होने नगरपालिका के अधिकारीयों को आदेश दिए की इस डंपिंग यार्ड पर प्रोसैसिंग कर्मचारियों की संख्या बढाई जाए ताकि डंपिंग यार्ड में प्रति दिन आने वाले कूड़े को पर्याप्त स्थान मिल सके।
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले इस डंपिंग यार्ड को चालू करने के आदेश दिए गए थे, जोकि अब पूर्ण रुप से क्रियाशील है।