सौर ऊर्जा सिंचाई योजना के तहत सोलर पंप लगाने के लिए 90 प्रतिशत का दिया जा रहा है उपदान
पांवटा साहिब …..विधानसभा क्षेत्र में लोक संपर्क विभाग द्वारा वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए चलाए गए विशेष प्रचार प्रसार अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत गुरु वाला सिंह पुरा वह गोजर अडायन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए योजनाओं की जानकारी भी दी उन्होंने नाटक के माध्यम से बताया कि कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर ,पावर टिलर ,व बीडर खरीदने पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है व सौर ऊर्जा सिंचाई योजना के तहत सोलर पंप लगाने के लिए 90 प्रतिशत तथा 5 किसानों द्वारा सामूहिक रूप से लगाने पर शत-प्रतिशत सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है ।
कलाकारों ने विकास गीत विकास की राह पर चल रहा हिमाचल बढ़ रहा हिमाचल से विधवा पुनर्विवाह के लिए ₹51000 दिए जाने, हिमकेयर ,मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, व सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लेने के लिए जागरूक किया।