पांवटा में मुख्यमंत्री ग्रहणी सुविधा योजना के अंतर्गत 7055 परिवारों को मिले मुफ्त गैस कनेक्शन
पांवटा साहिब – मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत पांवटा विधानसभा क्षेत्र में 7055 परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए और यदि आपके घर में गैस कनेक्शन नहीं है तो पंचायत के माध्यम से आवेदन करने पर मुख्यमंत्री ग्रहणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिलेगा यह जानकारी पांवटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डांडा व अम्बोया में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशेष मीडिया प्रचार-प्रसार अभियान के अंतर्गत कलाकारों ने फोक मीडिया कार्यक्रम आयोजित करते हुए दी।
इस दौरान कलाकारों ने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष ₹6000 की राशि सीधे किसानों के खाते में देने व किसानों को आधुनिक उपकरणों जैसे ट्रैक्टर, पावर टिलर व पावर वीडर आदि पर 50% की सब्सिडी देने की जानकारी भी लोगों को दी।
उन्होंने जहां एक और गीत-संगीत से लोगों का मनोरंजन किया वही साथ ही साथ लोगों को वर्तमान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई इस दौरान कलाकारों ने लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने का संदेश भी दिया उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे ग्रामीण स्तर पर छोटी-छोटी नशा निवारण कमेटियां गठित करें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को इस नशे से दूर रखा जा सके।