विकास नगर में भेदभाव को त्याग कर हिंदू-मुस्लिमों ने लिया मुन्ना सिंह चौहान को भारी मतों से 2022 में होने जा रहे विधानसभा के चुनाव मैं जीत दिलाने का संकल्प
विकास नगर में भेदभाव को त्याग कर हिंदू-मुस्लिमों ने लिया मुन्ना सिंह चौहान को भारी मतों से 2022 में होने जा रहे विधानसभा के चुनाव मैं जीत दिलाने का संकल्प
विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत नवाबगढ़ ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विकास नगर की जनता ने एकत्रित होकर एवं कई हिंदू और मुस्लिमों ने वर्तमान विधायक मुन्ना सिंह चौहान पर आस्था जताते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तथा सभी ने आगामी 2022 के आने वाले चुनाव विधानसभा विकास नगर में मुन्ना सिंह चौहान को भारी मतों से जीत दिलाने का संकल्प लिया। विधायक ने सभी का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। सदस्यता लेने वालों में योगेश कुमार, मनोज, रमेश, सचिन, संदीप, नरेश, लालू, मनीर, दिगंबर, सुमित, मोबीन, करम सिंह, सन्नी, श्रीनाथ, सुमित्रा, कश्मीरी, सुलोचना, मीना, रानी, साजिद, राशिद, इरसाद, शकीर, आबिद ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली।
क्राइम की हो या राजनीतिक हर खबर सीधा आप तक पहुंचाएंगे जुड़े रहने के लिए बने रहें विकास नगर चैनल हेड जोगिंदर सिंह बेदी
———-
——-