श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर प्रेम नगर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रेमनगर की ओर से गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर शहर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। गतका पार्टी के बच्चों की ओर से तलवारबाजी एवं विभिन्न करतब प्रस्तुत किए गए। रविवार को नगर कीर्तन में श्री गुरु नानक गल्र्स इंटर कालेज के छात्र पंक्तिवार बोले सो निहाल, सत श्री अकाल बोलते चल रहे थे। नगर कीर्तन में बेबे नानक जत्था एवं धर्म प्रचार कमेटी की ओर से गुरु वाणी व कीर्तन प्रस्तुत किया गया।पांवटा साहिब से आए बाबा अजीत सिंह गतका फाउंडेशन व बाबा फतेह सिंह गतका पार्टी के बच्चों ने हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत किए, जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया। नगर कीर्तन प्रेमनगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस गुरुद्वारे में आकर समाप्त हुआ। फूलों से सजी पालकी के आगे चल रहे पंज प्यारों के आगे महिलाएं श्रद्धा भाव से झाड़ू लगाते हुए चल रही थीं। नगर कीर्तन में विभिन्न प्रकार के बैंड, घोड़ों पर सवार बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। इधर, नगर कीर्तन को लेकर गुरुद्वारे व मुख्य बाजार को रंगीन लाइटों से सजाया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के भगत पाल सिंह, त्रिलोचन सिंह तलवाड़, मनमीत सिंह, , सरनजीत सिंह, रविंद्र सिंह रैना, मनमोहन सिंह साहनी, बाबी भाटिया, कुलदीप सिंह दत्त, हरसिमरन सिंह, गगनदीप सिंह, धरमवीर सिंह, अमनदीप सिंह, रवि सैनी, हरजिंदर सैनी आदि मौजूद रहे।