Sat. Dec 28th, 2024

GST विभाग द्वारा व्यापारियों पर किये जा रहे उत्पीड़न और बर्बर व्यवहार के खिलाफ दून उद्योग व्यापार मण्डल की लगातार चल रही मुहिम

GST विभाग द्वारा व्यापारियों पर किये जा रहे उत्पीड़न और बर्बर व्यवहार के खिलाफ दून उद्योग व्यापार मण्डल की लगातार चल रही मुहिम के क्रम में आज दून उद्योग व्यापार मंडल का एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल आज आयुक्त कर डा0 इक़बाल अहमद एवं GST विभाग के आला अधिकारियों से वार्ता की एवं इस अवैध चेक पोस्ट पर हो रही अनाप शनाप वसूली के विषय में ज्ञापन सौंपा।

GST विभाग द्वारा व्यापारियों पर किये जा रहे उत्पीड़न और बर्बर व्यवहार के खिलाफ दून उद्योग व्यापार मण्डल इतिहास को दोहराते हुए व्यापरियों की आवाज बनकर लगातार इस मुद्दे पर लामबंद रहा है|

उक्त बैठक में जीएसटी विभाग द्वारा आशा रोडी चेक पोस्ट पर लगातार किए जा रहे व्यापारियों के उत्पीड़न पर गंभीरता से चर्चा हुई । इस बैठक में गत दिनों व्यापार मंडल द्वारा आशा रोड़ी चेकपोस्ट का घेराव किए जाने पर अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद भी लगातार व्यापारियों का उत्पीड़न अभी भी जीएसटी अधिकारियों द्वारा जारी है । अशारोडी चेकपोस्ट पर मौजूद जीएसटी अधिकारी मनमाने तरीके से छोटी-छोटी गलतियों पर भी भारी भरकम पेनल्टी व्यापारियों से वसूल रहे हैं ।

एक मामले में एक ट्रक माल लेकर गुजरात से देहरादून के लिए चला आज रास्ते में लेट होने की आशंका के चलते उसने अपना E-way बिल का समय जीएसटी विभाग की आधिकारिक साइट पर जाकर बढ़वा लिया और उसका प्रिंट निकाल लिया । इसके बावजूद भी जीएसटी अधिकारियों द्वारा उस पर उस मालवाहक ट्रक को रोका गया और उसके कागजों में कमी निकाल दी गई कि जो ई वे बिल उसने बनाया है उस पर ट्रक का नंबर नहीं आ रहा ट्रक मालिक द्वारा कहा गया कि मैंने पुराने वाले ई वे बिल का ही समय बढ़ाया है और पुराने ईवे बिल के ऊपर ट्रक नंबर पहले से ही लिखा हुआ है और ट्रक बदला नही गया है , किंतु जब नया प्रिंट निकाला तो GST पोर्टल ने हीं यह डिफ़ॉल्ट प्रिंट दिया है जिस पर आपके सरकारी GST पोर्टल द्वारा ही *ट्रक नंबर अंकित नहीं किया गया इसमें व्यापारी की कोई गलती नहीं है ।*

जिस दिन व्यापार मंडल द्वारा आशा रोड़ी चेकपोस्ट का घेराव किया गया था उस दिन वहां मौजूद अधिकारी ने यह आश्वासन दिया था कि जीएसटी पोर्टल की गलती के कारण ही शक नंबर अंकित नहीं हुआ है और यह ट्रक छोड़ दिया जाएगा किंतु ऐसा नहीं किया गया और उस व्यापारी से लाखों रुपए पेनल्टी लेकर ही ट्रक को जाने दिया गया जिससे व्यापारी को आर्थिक मानसिक और समय का भी भारी नुकसान हुआ और व्यापारी की दीपावली तो दीवाला बन गई ।

इस त्योहारी सीजन में जहां जीएसटी अधिकारियों ने अपने घरों में दीपावली बहुत धूमधाम से मनाई खूब गिफ्ट बाटे भी और लिए भी , वही दूसरी ओर अनेकों व्यापारी ऐसे रहे जिनके घर दीपावली का दीपक तक नहीं जला और त्योहारों में कमाना तो दूर उल्टा त्यौहार में सरकारी अधिकारियों द्वारा थोपी गई अनाप शनाप पेनल्टी के बोझ में लुट कर बर्बाद हो गए ।

सभी प्रतिनिधियों ने खुल कर अयुक्त एवं उनकी पूरी टीम के समक्ष चेक पोस्ट पर हो रहे दुर्व्यवहार के विरोध में अपनी बात रखी एवं एक एक विषय को विस्तृत तौर पर आयुक्त मोहदय के समक्ष रखा|

प्रतिनिधि मंडल की पूरी बात सुनने के बाद आयुक्त महोदय ने स्वीकार किया कि कहीं ना कहीं बीते दिनों में जिस प्रकार का व्यावहार अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है वह सरासर गलत है एवं उन्होंने पुर्णतः यह आश्वासन दिया कि इस प्रकार की कार्यवाही एवं व्यावहार पर तत्काल अंकुश लगाया जाएगा एवं यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में इस प्रकार की समस्या नहिं आने दी जाएगी| साथ ही यह भी कहा कि व्यापारी हमारी अर्थव्यवस्था का स्तंभ है I

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन श्री अनिल गोयल ने बताया कि आयुक्त कर का रवैय्या बहुत सकारात्मक है एवं उन्हें यह भरोसा है कि आगे ऐसी समस्या नहिं आएगी I

व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक महिला व्यापारी भी उप बैठक में सम्मिलित हुए जिन की समस्या भी दून उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया ने ने पूरे जोर से कमीशन महोदय के सामने रखी उन्होंने बताया कि एक महिला व्यापारी ने दीपावली पर ₹7000 का माल दिल्ली से मंगवाया था जो पक्के बिल पर था लेकिन भेजने वाले गलती से बिल पर गलत विवरण लिखे होने करके उसे 7000 के माल पर ₹60,000/- पेनल्टी वसूली गई जो कि एक अमानवीय व्यवहार और निर्दयता की पराकाष्ठा है ।

व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बताया की आयुक्त महोदय के समक्ष जब यह बात आई की चेक पोस्ट पर हाई कोर्ट की रूलिंग से भी इत्र कार्यवाही की जा रही है तो उन्हें इस विषय पर आयुक्त महोदय ने अपनी चिंता व्यक्त की साथ ही यह भी बताया कि दून उद्योग व्यापार मंडल दशकों से व्यापारी हित की प्रत्येक मंच पर बात करता आया है एवं किसी हद पर भी व्यापारी भाइयों का उत्पीड़न नहीं सहा जाएगा ।

महासचिव श्री सुनील मेसोंन जी ने कहा कि पिछले त्योहारी सीजन में कोई भी माल बिना बिल के नहीं पकड़ा गया है । यह इस बात का सबूत है कि व्यापारी जीएसटी को समझने की कोशिश कर रहा है और पक्के में व्यापार करने का लिए कटिबद्ध है । लेकिन व्यापार करते समय पोर्टल या बिल आदि पर मामूली मानवीय चूक हो जाने के कारण जिस प्रकार व्यापारियों पर भारी भरकम पेनल्टी ठोकी जा रही यह तुरंत बंद होनी चाहिए ।

उक्त बैठक में
श्री अनील गोयल जी (चेयरमैन, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल)
श्री विपिन नागलिया जी अध्यक्ष
श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी कार्यकारी अध्यक्ष
श्री सुनील मेसोंन जी महासचिव
श्री नरेश गुप्ता जी प्रदेश अध्यक्ष इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन
श्री आशीष मित्तल जी अध्यक्ष पेट्रोल पंप एसोसिएशन
श्री सचिन महेश्वरी जी अध्यक्ष इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन
श्री रोशन लाल गुप्ता जी अध्यक्ष हनुमान चौक पीपल मंडी
श्री मनमोहन जी अध्यक्ष पटेल नगर व्यापार मंडल
श्री अक्षय नागलिया जी
श्री अजय सिंघल जी अध्यक्ष दर्शनी गेट
श्री विजेंद्र थपलियाल जी अध्यक्ष जीएमएस रोड
श्री अजय वाधवा जी राज रोड व्यापार संघ
श्री मीत अग्रवाल
श्री संजीव गोयल जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *