मुख्यमंत्री ने जिला सिरमौर के नौहराधार में राजकीय डिग्री महाविद्यालय खोलने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने नौहराधार में भारी जनसभा को सम्बोधित करते हुए नौहराधार में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने हरिपुरधार में हि.प्र. राज्य विद्युत बोर्ड का उप-मंडल खोलने, हरिपुरधार में 33 के.वी. सब-स्टेशन, चारना में 132 के.वी. सब-स्टेशन और अटल आदर्श विद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने संगड़ाह देवरघाट के राजकीय प्राथमिक पाठशाला को स्तरोन्नत करने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला पन्याली को राजकीय उच्च पाठशाला में, राजकीय उच्च पाठशाला नेहसवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, भराड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा चारना स्थित पशु औषधालय को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, राज्य भाजपा महासचिव चंद्र मोहन ठाकुर, उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।