मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 13 नवम्बर से सिरमौर के दो दिवसीय दौरे पर, देव पालकियों को कंधा देकर अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का करेंगे शुभारंभ
नौहराधार व सतीवाला में करेंगे लगभग 300 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 13 व 14 नवंबर को दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर सिरमौर आएंगे। जयराम ठाकुर 13 नवंबर को सुबह 11 बजे नौहराधार में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे जिसके बाद वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे ददाहू पहुंचकर देव पालकियों को कंधा देकर रेणु मंच से श्री रेणुकाजी मेले का शुभारंभ करेंगे, जबकि रात को मुख्यमंत्री ददाहु में ही रुकेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नाहन के सतीवाला में पहुंच कर विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे तथा इसके उपरान्त एक जनसभा को संबोधित करेंगे।