बधाई एवं शुभकामनाएं..
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा प्रदेश के प्रमुख पर्यावरणविद श्री अनिल प्रकाश जोशी को पद्म भूषण, पर्यावरण विद तथा मैती आंदोलन के प्रणेता श्री कल्याण सिंह रावत तथा डॉ. योगी एरन को पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किये जाने पर सभी को बधाई एवं शुभकामना दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री अनिल प्रकाश जोशी को पद्म भूषण तथा श्री कल्याण सिंह रावत तथा डॉ. योगी एरन को पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किये जाने से राज्य को भी सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में इन लोगों के द्वारा किये गये प्रयासों को तो सराहना मिली ही है, राज्य की पहल को भी बल मिला है।