Sun. Dec 22nd, 2024

सेंट्रल मेथाडिस्ट चर्च बना विजेता

स्व० सुमन देई मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज ग्लोरी आॉफ गॉड चर्च व सेंट्रल मेथाडिस्ट चर्च नेशविला रोड के बीच खेला गया।

जिसमें सेंट्रल मेथाडिस्ट चर्च, नेशविला रोड ने 4 रनों से मैच जीतकर कप अपने नाम किया ।

मुख्य अतिथि श्री अर्जुन कुमार (पूर्व प्रधान झाझरा, प्रदेश सचिव उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी व कैंट विधानसभा प्रभारी) ने विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, मैडल व सर्टीफिकेट से नवाज़ा।

इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आज हमारा देश का युवा भिन्न प्रकार की नशें व बुरी आदतों की चपेट में हैं उनको वहाँ से बाहर निकालने का काम और कोई नहीं बल्कि वो खुद कर सकते हैं। यह बोलते हुए उन्होंने सीधा प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार ऐसे नशे बाज़ारों में खुले में बेच रही है और छोटी उम्र के बच्चे व नौजवान इनका सेवन कर अपनी ज़िंदगी दाव पर लगा रहे हैं। साथ ही उन्होंने शारीरिक रूप से मजबूत व फिट रहने के कई मूलमंत्र खिलाड़ियों को बताने का काम किया।

मौके पर इंडियन क्रिश्चियन काउंसिल के अध्यक्ष कैरोल रॉजर्स, युवा कांग्रेस नेता जॉय बर्सवाल, टूर्नामेंट कमेटी चाँदना बर्सवाल, देशदीपक, नरेश, संदीप पंत, अरविंद बर्सवाल, आदेश कुमार व अन्य साथी व सैंकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *