विधायक हो तो मुना सिंह चौहान जैसा……
विधायक हो तो श्रद्धेय मुन्ना सिहं चौहान जी जैसा
पहले से कुछ अलग से जनता के बीच में अपनी पहचान रखने वाले उत्तराखंड के तेज तर्रार नेता,विकासनगर के यश्स्वी विधायक श्री मुन्ना सिहं चौहान जी आम जनता से सीधे संवाद करने मे विश्वास रखते है, इसका उधारण आज भी देखने को मिला,उन्होंने अपने विधानसभा में दीपावली की शुभ कामनाएं लोगो को हर दुकान पर जाकर दी, अधिकांश जनप्रतिनिधि अपना बधाई संदेश दूरभाष,अखबारो व सोशल मीडिया पर देते है, लेकिन माननीय चौहान जी ने प्रत्येक दुकान पर जाकर व्यापारियो व जनमानस को दीपावली की बधाई दी, इसे कहते है, आम जनता का प्रतिनिधि, वास्तव में जन जन के नायक है विकासनगर के विधायक,,
पछवा दून की खबरों के साथ जुड़े रहने के लिए बने रहें जोगिंदर सिंह बेदी Breaking News DKJ विकास नगर जनपद देहरादून उत्तराखंड