Sat. Dec 13th, 2025

14वीं गढ़वाल राइफल्स पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन धनीराम नैनवाल के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और पूर्व सैनिक


 

देहरादून

गढ़वाल राइफल्स पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रहे कैप्टन धनीराम नैनवाल के निधन पर गढ़वाल राइफल्स पूर्व सैनिक स्वायत्त सहकारिता द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी, जिसमें प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स के रिटायर्ड कैप्टन धनीराम नैनवाल को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

देहरादून के हाथीबड़कला में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कैप्टन धनीराम नैनवाल के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि कैप्टन धनीराम नैनवाल का जीवन देशसेवा को समर्पित रहा है। सेवानिवृत्ति के बाद भी उन्होंने सैनिकों के हित में कार्य किया और पूर्व सैनिकों को एक मंच पर लाने के लिए सराहनीय प्रयास किए। उनका योगदान सैनिक समाज के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा। मंत्री जोशी ने आगे कहा कि राज्य सरकार पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे समर्पित सैनिकों की विरासत को आगे बढ़ाना हम सबका कर्तव्य है। गढ़वाल राइफल्स पूर्व सैनिक स्वायत्त सहकारिता द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सामूहिक रूप से दो मिनट का मौन रखा गया और उनके जीवन व कार्यों को स्मरण किया गया। श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न बटालियनों से आए पूर्व सैनिकों ने भी कैप्टन नैनवाल के साथ बिताए क्षणों को स्मरण किया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि कैप्टन नैनवाल हमेशा सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका नेतृत्व, संघर्षशीलता और विनम्र स्वभाव उन्हें विशेष बनाता है।

इस दौरान गढ़वाल राइफल्स संगठन के पूर्व अध्यक्ष कर्नल (सेनि) डीपीएस कठैत, भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कर्नल (सेनि) रघुवीर सिंह भण्डारी, पीबीओआर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष पीटीटार शमशेर सिंह बिष्ट, सुबेदार मेजर तीरथ सिंह रावत, कैप्टन गुलाब सिंह, कैप्टन दिनेश प्रधान, सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक कर्नल (सेनि) योगेंद्र कुमार, उपनिदेशक विंग कमाण्डर (सेनि) निधि बधानी सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

The post 14वीं गढ़वाल राइफल्स पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन धनीराम नैनवाल के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और पूर्व सैनिक appeared first on Punjab Times.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *