Sat. Dec 13th, 2025

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से पूर्व सैनिक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में सौंपा ज्ञापन।


 

देहरादून

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से आज उनके कैंप कार्यालय में उत्तराखंड पूर्व सैनिक पुलिसकर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल द्वारा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित विषयों पर ज्ञापन सौंपा।

पूर्व सैनिकों ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2001 से राज्य पुलिस विभाग में सेवा देना प्रारंभ किया था, किंतु उन्हें वर्ष 2008 में ही आरक्षी पद पर नियमित किया गया। इस देरी के चलते उन्हें न केवल वरिष्ठता से वंचित रहना पड़ा, बल्कि उन्हें पुरानी पेंशन योजना तथा अन्य विभागीय लाभ भी नहीं दिए गए। पूर्व सैनिकों ने मांग की कि 2001 से सेवा दे रहे सभी पूर्व सैनिक पुलिसकर्मियों को न केवल पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए, बल्कि उनकी सेवा की गणना प्रारंभिक नियुक्ति तिथि से की जाए, जिससे उन्हें वरिष्ठता, पदोन्नति और अन्य वित्तीय लाभों का समुचित लाभ मिल सके। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की सेवाएं राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक हैं, और राज्य सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

इस अवसर पर सौरव असवाल, सरूप सिंह चौधरी, रमेश चंद जुयाल, बदर सिंह नेगी, महावीर सिंह मेहर, तेज सिंह धामी, ललित बहादुर छेत्री सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

The post सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से पूर्व सैनिक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में सौंपा ज्ञापन। appeared first on Punjab Times.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *