उत्तराखंड पुलिस के जांबाज योगेश सैनी और पुनीत कुमार ने बचाई व्यक्ति की जान
28 /10/ 2021 को अपनी सामान्य गस्त करते हुए चीता पुलिस को पता चला कि कोई व्यक्ति भानवाला में पेड़ पर लटक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है। इस पर चीता पुलिस भाववाला कांस्टेबल 1681 योगेश सैनी और 1290 पुनीत कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंच कर, एक ने व्यक्ति को कंधे पर उठाया दूसरे ने तुरंत रस्सी काट कर व्यक्ति को बचा लिया और 108 के माध्यम से उक्त व्यक्ति फूलचंद सन ऑफ पूरन चंद निवासी भाव वाला सेलाकुई को हॉस्पिटल भिजवाया। जिनका स्वास्थ्य अब ठीक है।