Tue. Jan 14th, 2025

माननीय राज्यपाल गढ़ी कैंट में आयोजित नौवें ट्राई सर्विसेज वेटेरन्स डे समारोह में शामिल हुए


 

‘हर काम देश के नाम’

 

माननीय राज्यपाल गढ़ी कैंट में आयोजित नौवें ट्राई सर्विसेज वेटेरन्स डे समारोह में शामिल हुए

 

 

 

देहरादून

 

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स डे) के अवसर पर शौर्य स्थल, देहरादून में वीर शहीदों के सम्मान में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात की और देश सेवा हेतु दिए गए उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने 9वें वेटरन्स डे पर पहली बार आयोजित भूतपूर्व सैनिकों की परेड की सलामी भी ली।

 

राज्यपाल ने कहा कि यह दिन न केवल हमारे सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने का अवसर है, बल्कि यह हमें राष्ट्र प्रथम, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सतत प्रयास करने की प्रेरणा भी देता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर सशस्त्र बलों के जवानों, नौसैनिकों, वायुसैनिकों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे वेटरन्स ने अपना जीवन देश की रक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित किया है। उनका जज्बा और समर्पण आज भी समाज में चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा का प्रेरणा स्रोत है।

 

राज्यपाल ने उत्तराखण्ड के वीरभूमि होने पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य के हर घर से एक सैनिक निकलता है। इस वीरभूमि के शहीदों ने साहस, शौर्य और बलिदान का अद्वितीय परिचय दिया है। राज्यपाल ने कहा कि वीर नारियों, सैनिक परिवारों और वेटरन्स की भलाई, उनकी स्वास्थ्य सेवाओं, ईसीएचएस लाभ और अन्य आवश्यकताओं का ध्यान रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

 

जसवंत मैदान में आयोजित नौवें भव्य वेटरन्स दिवस समारोह के दौरान माननीय राज्यपाल ने 17 वीर नारियों और 10 वीर पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया और उनकी देश सेवा और उनके बलिदानों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

 

इस अवसर पर सैन्य कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन, कमांडेंट आईएमए; ब्रिगेडियर संजोग नेगी, डिप्टी जीओसी उत्तराखंड सब एरिया; रियर एडमिरल पीयूष पावसी; एयर कमोडोर नीरज शर्मा सहित भूतपूर्व सैनिकों में लेo जनरल वी के मिश्र, मेo जनरल संजय असवाल और देहरादून स्टेशन के सेवारत अधिकारी, जेसीओ और अन्य रैंक के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *