Mon. Jan 13th, 2025

नार्को टेरर और ड्रग सिंडिकेट से जुड़े मामलों की जांच में 100 से अधिक बैंक खातों को किया गया फ्रीज


श्रीनगर में नार्को टेरर और ड्रग सिंडिकेट से जुड़े मामलों की जांच में 100 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज किया गया है। इन खातों में करोड़ों रुपये जमा है। जिसका इस्तेमाल जम्मू- कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए किया जाता है। आतंकियों और अलगाववादियों के इकोसिस्टम को खत्म करने के लिए नार्को टेरर और ड्रग सिंडिकेट का सफाया जरूरी है।

 नार्को टेरर (Narco Terror) और ड्रग सिंडिकेट से जुड़े तत्वों से जुड़े मामलों की जांच के दौरान श्रीनगर जिले में पुलिस ने 100 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज किया है। इसके अलावा लाखों रुपये की संपत्ति को भी कुर्क किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नार्को टेरर और मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामलों में वित्तीय जांच तेज कर दी गई है।

इस काली कमाई का एक बड़ा हिस्सा प्रदेश में आतंकी व अलगाववादी नेटवर्क को जिंदा रखने के लिए इस्तेमाल होता है। इसलिए आतंकियों व अलगाववादियों के इकोसिस्टम के समूल नाश के लिए नार्को टेरर और ड्रग सिंडिकेट का भी समूल नाश जरूरी है।

जम्मू-कश्मीर में यह तभी संभव होगा कि जब इसमें लिप्त तत्वों को कठोर कानूनी सजा के साथ साथ उनकी काली कमाई की जब्ती को भी सुनिश्चित बनाया जाए।

प्रवक्ता ने बताया कि फ्रीज किए गए खातों में करोड़ों रुपये जमा हैं। सभी खातों से संबंधित लेन-देन की विस्तृत जांच की जा रही है। इन खातों को फ्रीज करने से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वित्तीय संसाधनों तक पहुंच प्रभावी रूप से अवरुद्ध हो गई है।

फ्रीज किए गए बैंक खाते उन तत्वों के हैं, जिन्हें श्रीनगर जिले में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज मामलों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

शनिवार को पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के हामरे, बारामुला में एक सैन्य प्रतिष्ठान पर हुए हमले की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हमले में लिप्त तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक पूर्व आतंकी और उसका बेटा भी शामिल है। तीनों से पूछताछ जारी है।

उनके पास से हथियार व अन्य साजो सामान भी बरामद किया गया है इस बीच, गुलमर्ग के साथ सटे कुंजर के हारीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक तलाशी अभियान के दौरान एक एके-47 राइफल व अन्य साजो सामान बरामद किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *