उत्तराखंड सामाजिक सम्मान संगठन के पदाधिकारियों ने आज उत्तराखंड आंदोलनकारी गोविंद राम उनियाल जी को सम्मानित किया ।
देहरादून
उत्तराखंड सामाजिक सम्मान संगठन के पदाधिकारियों ने आज उत्तराखंड आंदोलनकारी गोविंद राम उनियाल जी को सम्मानित किया ।
पदाधिकारियों को 91 साल की उम्र के पड़ाव में श्री गोविंद राम उनियाल ने दुख प्रकट किया उत्तराखंड की दसा और दिशा पर ।
गढ़वाल के उनी गांव से देहरादून नौकरी के लिए अपने कठिन जीवन से किस तरह जूझ कर जीवन यापन किया
तीन बेटों और दो बेटियों को पालने पढ़ाने के साथ अपने सामाजिक और बेकरी मजदूरों के लिए लड़ाई के समय की चर्चा करते हुए भावुक हुए तथा किस प्रकार स्व हेमवती नंदन बहुगुणा के साथ उत्तराखंड के हित के आंदोलन में कूदे लड़ाई लड़ी
उसकी पूरी व्याख्या की । व्यवसाय के रूप में उत्तराखंड धर्मपुर रोड स्थित उनियाल बेकरी खड़ी की । उत्तराखंड के कोऑपरेटिव तर्ज पर पूर्व मुख्यमंत्री को सलाह भी दी कि कैसे बेकरी व्यवसाय से पलायन रुके और पहाड़ के लोगो का जीवकोपार्जन का साधन बने । उनियाल बेकरी के मालिक श्री गोविंद राम उनियाल ने दस साल पहले मंडुवे, गहथ और तिल के बिस्कुट बनाने शुरू किए थे। वह बताते हैं कि धीरे-धीरे इनकी डिमांड बढ़ रही है। अब तो ऑर्डर पर वह मंडुवे से बने बर्गर, पिज्जा भी तैयार करते हैं।
श्री उनियाल ने पुलिस और प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त होने पर दुख प्रकट किया । सीएम से मिलने की गुजारिश की 91 साल की उम्र में अस्वस्थ होने के बावजूद उन्हें उत्तराखंड के युवाओं की चिंता सता रही है ।