Mon. Jan 6th, 2025

पैट्रोल पम्प पर दबंगई दिखाते हुए पैट्रोल पम्प कर्मचारी से मारपीट करने वाले अभियुक्तों की दून पुलिस ने उतारी खुमारी।


देहरादून

*घटना में शामिल 04 अन्य अभियुक्तों को दून पुलिस ने लिया हिरासत में*

 

*घटना में शामिल अन्य 02 अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में दून पुलिस द्वारा की जा चुकी है कार्यवाही*

 

*कोतवाली मसूरी:*

 

वादी श्री कुनाल सेठी द्वारा कोतवाली मसूरी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि दिनांक: दिनांक: 29-12-24 की प्रात: लगभग 03: 30 बजे उनके सुआखोली स्थित पैट्रोल पम्प पर शराब पीने से मना करने पर कुछ युवक पेट्रोल पंप कर्मियों पर जान लेवा हमला कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे, जिसके आधार पर कोतवाली मसूरी पर तत्काल *मु0अ0सं0: 57/24 धारा: 115(2), 191, 304(2), 351(2) तथा 352 भा0न्या0सं0* का अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही कर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 01: अर्पण थापा पुत्र अश्विनी थापा, निवासी: लेन नम्बर 02 नेहरू ग्राम 18 वर्ष को नेहरू ग्राम क्षेत्र से तथा 02: आदित्य रावत उर्फ गोपू पुत्र राम पाल सिंह निवासी: 06 नम्बर पुलिया मेन चौक थाना रायपुर उम्र 22 वर्ष के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। घटना में फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 03-01-25 को घटना में शामिल 04 अन्य अभियुक्तों 01 : आयुष रावत पुत्र विजेन्द्र सिंह 02 : अभिषेक पुत्र रोशन 03 : अनुभव थापा पुत्र जयदीप थापा तथा 04 : विपुल धले पुत्र वंन्दन धले को नियमानुसार हिरासत में लिया गया।

 

*विवरण अभियुक्तगण:*

 

01: आयुष रावत, पुत्र विजेंदर सिंह निवासी सेवलकला क्लेमनटाउन, उम्र 20 वर्ष

02: अभिषेक दोंदियाल पुत्र रोशन निवासी अपर नत्थन पुर जोगीवाला नेहरू कॉलोनी, उम्र 24 वर्ष

03 : अनुभव थापा पुत्र जयदीप थापा अपर नेहरू ग्राम रायपुर, उम्र 22 वर्ष

04 : विपुल धले पुत्र वंन्दन धले निवासी रायपुर चौक, उम्र 21 वर्ष

 

*पुलिस टीम:*

01: निरीक्षक अरविन्द कुमार, प्रभारी कोतवाली मसूरी

02: अ0उ0नि0 संदीप कुमार ,

03: कां0 चन्द्रवीर सिंह रावत

04: कां0 ड्रा0 जयपाल सिंह रावत

 

*एसओजी टीम:*

01: निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी एसओजी

02: उ0नि0 संदीप लोहान

03: कां0 ललित

04: कां0 विपिन

05: कां0 आशीष शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *