Sun. Jan 5th, 2025

कर्मचारियों का वेलफेयर प्रार्थमिकता, पर अनुशासन से कोई समझौता नहीं ।


 

कर्मचारियों का वेलफेयर प्रार्थमिकता, पर अनुशासन से कोई समझौता नहीं ।

 

*पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित की गई वर्ष की प्रथम परेड।*

 

*परेड में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/ थाना प्रभारियों के अतिरिक्त विभिन्न थानों/कार्यालयों/ शाखाओं/ पुलिस लाइन में नियुक्त 500 पुलिस कर्मियों ने किया प्रतिभाग*

 

*एसएसपी देहरादून द्वारा परेड का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियो को कर्मचारियों के हितार्थ दिये आवश्यक निर्देश।*

 

*अश्वरोही दल में शामिल महिला पुलिस कर्मियों से वार्ता कर बढाया उनका मनोबल।*

 

*पुलिस कर्मियों के हितार्थ सीपीसी कैन्टीन के विस्तारिकरण तथा पीएसी कर्मियों के रहने के लिये हटमेंट निर्माण का प्रस्ताव बनाने के दिये निर्देश।*

 

*जिला मैस के निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ भोजन ग्रहण कर बढाया उनका मनोबल, भोजन की गुणवत्ता उच्चकोटी की रखने के दिये निर्देश।*

 

*पुलिस लाइन में प्रचलित निर्माण कार्यों का लिया जायजा, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता उच्चकोटी की रखने के लिये नियमित रूप से उनका पर्यवेक्षण करने के दिये निर्देश।*

 

*पुलिस लाइन तथा पीएसी में नियुक्त पुलिस कर्मियों से वार्ता कर ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं की ली जानकारी, निस्तारण के लिये उपस्थित अधिकारियों को किया निर्देशित।*

 

 

देहरादून

प्रथम शुक्रवार की परेड का पुलिस लाइन देहरादून में आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों/आरटीसी/पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा परेड का निरीक्षण कर फिजिकल फिटनेस के लिये नियमित रूप से पुलिस कर्मियों की परेड कराने के निर्देश दिये गये।

 

इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा अश्वरोही दस्ते का निरीक्षण करते हुए दस्ते में हाल में शामिल हुए नये अश्वों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही अश्वरोही दस्ते में शामिल की गयी महिला पुलिस कर्मियों से उनके अनुभव के विषय में वार्ता कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। पुलिस लाइन स्थित अस्तबल का निरीक्षण करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा अश्वों के बेहतर रखरखाव तथा खान पान के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

 

सीपीसी कैन्टीन के निरीक्षण के दौरान जनपद देहरादून में नियुक्त पुलिस कर्मियों के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय व पुलिस विभाग की अन्य शाखाओं में नियुक्त पुलिस कर्मियो द्वारा कैन्टीन का उपयोग करने के दृष्टिगत कैन्टीन के विस्तारिकरण के लिये प्रपोजल तैयार कर उपलब्ध कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों की बैरिकों व भोजनालय के निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उनके रखरखाव, साफ-सफाई की व्यवस्था तथा भोजन की गुणवत्ता उच्चकोटी की रखने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

 

पुलिस लाइन परिसर में पीएसी कैम्प के निरीक्षण के दौरान बढती हुई ठण्ड के दृष्टिगत टेंटो में रह रहे पीएसी कर्मचारियों के रहने हेतु हटमेंट के निर्माण करने का प्रस्ताव बनाकर भेजने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। साथ ही पीएसी के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने का आश्वासन दिया गया।

 

पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों से उनकी प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को उच्च कोटी की रखने के लिये पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन को समय-समय पर सम्बन्धित जे0ई0 व ठेकेदार से निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए उनका जायजा लेने के निर्देश दिये गये।

 

पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा मुल्जिम ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग करते हुए उनसे ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तथा उक्त समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान जनपद की समस्त गार्दों के रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी गार्द कमाण्डरों को सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।

 

परेड में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/ थाना प्रभारियों के अतिरिक्त विभिन्न थानों/कार्यालयों/ शाखाओं/ पुलिस लाइन में नियुक्त 500 पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *