Mon. Jan 6th, 2025

मसूरी में नए साल का जश्न मनाने जा रहे राजस्थान के पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिरी


मसूरी में नए साल का जश्न मनाने जा रहे राजस्थान के पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को राजपुर थानाध्यक्ष ने अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की सतर्कता से घायलों की जान बच सकी। घायलों में कार्तिक आनंद व पंकज सभी निवासी गंगानगर राजस्थान शामिल हैं जिनकी हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक तक पहुंचाया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की सतर्कता से घायलों की जान बच सकी।

राजस्थान के गंगानगर से युवक नववर्ष मनाने के लिए मसूरी आ रहे थे। पर्यटक तीन वाहनों में सवार थे। कुठालगेट से आगे शिव मंदिर के निकट एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर मे वाहन मोड़ नहीं काट पाया और खाई में गिर गया।

घायलों में कार्तिक, आनंद व पंकज सभी निवासी गंगानगर राजस्थान शामिल हैं, जिनकी हालत खतरे से बाहर है। एसएसपी अजय सिंह व एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

देवप्रयाग: ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर मुल्या गांव के निकट ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर लेकर जा रहा पिकअप वाहन अलकनंदा किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। वाहन पीपलकोटी चमोली से ऋषिकेश जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे किसी व्यक्ति ने मुल्या गांव के निकट अलकनंदा किनारे एक वाहन के गिरे होने की सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस जवान रस्सियों के सहारे करीब सौ मीटर नीचे नदी किनारे दुर्घटना स्थल तक पहुंचे। जहां उन्हें गंभीर रूप से घायल चालक मृत मिला।

चालक की पहचान देवेंद्र 22 वर्ष पुत्र ऋषिपाल ग्राम मनोटा, हसनपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश हाल निवास गंगानगर, ऋषिकेश के रूप में हुई। वाहन स्वामी व परिजनों ने बताया कि चालक देवेंद्र बीती शाम वाहन लेकर पीपलकोटी से निकला था। रात 9 बजे से उसका फोन लगातार बंद रहने पर उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने शव को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *