प्रेमनगर में छात्रा की गला काटकर हत्या
देहरादून…राजधानी दून के प्रेमनगर में विंग नंबर 7 में छात्रा की गला काटकर नृशंस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।छात्रा पास के स्कूल की छात्रा बताई जा रही है। सूचना के बाद जहां इलाके में हड़कम्प मच गया है वही पुलिस मौके पर तफ्तीश में जुट गई है।सूत्रों की माने तो हत्यारोपीयो के बारे में अहम सुराग भी मिले है।बताते चलें कि पिछले सात दिनों में प्रेम नगर में ये दूसरी वारदात है
सावधान रहे सुरक्षित रहे….