Mon. Dec 23rd, 2024

जनपद में अवैध खनन, क्षमता से अधिक परिवहन एवं भण्डारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाये जा रहे हैं।

देहरादून

जनपद में अवैध खनन, क्षमता से अधिक परिवहन एवं भण्डारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाये जा रहे हैं।

जिसके क्रम में आज तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ के नेतृत्व में तहसील डोईवाला अन्तर्गत चेकिंग दौरान उपखनिज से भरे डमार को चेक किया गया, तो उपखनिज से भरे डम्पर में रवन्ना सही पाया गया, परन्तु वाहन की क्षमता 10 टायरा RC अनुसार 28 टन है और कांटा पर्ची कराने पर उपखनिज सहित 50 टन से 56 रन तक तक पाया गया। उक्त वाहनों को क्षमता से अधिक माल (Overload) में सीज करके (05 वाहन) तहसील परिसर डोईवाला खड़ा किया गया है।

उक्त वाहन निम्न है, UK08 CB 5703, UK14 CA 8811, UK 08 CB 2586, UK 07 CD 0510 व UK 14CA 9511 को सीज कर, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *