Fri. Dec 27th, 2024

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कफोटा में सुनी जनसमस्याएं


नाहन

उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सिरमौर जिला के प्रवास कार्यक्रम के दौरान आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा लोक निर्माण विभाग के विश्रामग्रह में अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी।

इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों ने सामूहिक समस्याओं सहित व्यक्तिगत समस्याएं भी उनके समक्ष रखी। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडलों ने उद्योग मंत्री के समक्ष उनके क्षेत्र से संबंधित माँगें भी रखी।

उद्योग मंत्री ने अधिकांश समस्याओं का अधिकारियों के सहयोग से मौके पर समाधान किया और कुछ मांगे व समस्याएं जो स्थानीय स्तर की थीं उन्हें अधिकारियों को सौंप कर उनका समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा रखी गई माँगो को भी शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसेवा, जन समस्याओं का समाधान, पिछड़े क्षेत्रों व वर्गों का उत्थान हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए वह समय-समय पर अपने विधानसभा क्षेत्र में आते हैं तथा आमजन की समस्याएं सुनते हैं ताकि क्षेत्रवासियों की समस्याओं का शीघ्र अतिशीघ्र समाधान किया जा सके।

इस दौरान अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा,पंचायती राज संस्थानो के चुने हुए प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवम् स्थानीय लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *