Sat. Dec 28th, 2024

उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं ULDB प्रशिक्षण केंद्र कालसी के द्वारा कुल 500 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ का प्रशिक्षण कराने का लक्ष्य रखा गया है


देहरादून

ए-हेल्प कार्यक्रम जो पशुपालन विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखण्ड (उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन) तथा केन्द्रीय स्तर पर पशुपालन विभाग एवं एन०डी०डी०बी० के सहयोग से चलाये जाने वाला कार्यक्रम के 14th बैच का आयोजन दिनांक 08.11.2024 से 24.11.2024 तक पशु प्रजनन प्रक्षेत्र कालसी के प्रशिक्षण केन्द्र पर किया गया। इस र्काक्रम में 28 महिला प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जो उत्तराखण्ड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से सम्मिलित हुए। 17 दिवसीय इस कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के विभागीय पशुचिकित्सा अधिकारियों के द्वारा इन प्रशिक्षार्थियों को ग्राम्य स्तर पर पशु पालको को पशुओं के खान पान, रहन सहन, पशु प्रजनन, पशुओं की विभिन्न प्रकार की बीमारियों, उत्तराखण्ड मे चल रही प्रजनन नीति, पशुओं को बीमीकृत किये जाने, पशुओं नस्ल सुधार, दवापान, दुग्ध उत्पादन मे बरती जाने वाली सतर्कता सम्बन्धी जानकारियां इस अवधि में दी गई, और उम्मीद की गई कि सभी प्रशिक्षणार्थी महिलायें अपने क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ऐसी जानकारियां साझा करेंगी। इस प्रशिक्षण उपरान्त इन सभी प्रशिक्षाणार्थियों से यह भी अपेक्षा की गई कि वे क्षेत्र में महिलाओं तथा पशुपालकों को जागरुक करने के साथ साथ आपना स्वरोजगार का साधन भी बना सकेगीं। इससे पूर्व भी इस तरह के 13 प्रशिक्षण आयोजित किये गये है और उनसे सार्थक परिणाम सामने आये है। इस प्रशिक्षण कार्यकम की सफलता का श्रेय प्रक्षेत्र के प्रबन्धक डा० एस०के सिंह बर्तवाल, डा०ए०पी०एस० असवाल, डा० अमित देवराडी एवं डा० मृदुला तिवारी को जाता है। कार्यक्रम का संयोजन डा० मयंक मैठाणी द्वारा सम्पादित किया गया है। इसके साथ ही इसकी सफलता के लिए ब्लॉक मिशन प्रबंधक, विकासखण्ड कालसी श्री सूरेन्द्र सिंह नेगी जी जो यू०एस०आर०एल०एम० तथा एन०डी०डी०बी० सुनीत गोतम तथा आर०सी०टी० के धीरेन्द्र जी को भी जाता है। ULDB प्रशिक्षण केंद्र कालसी के द्वारा पूर्व मे 13 बैच में कुल 326 महिलाओ को भी प्रशिक्षण उपलब्ध कर चुका है वितीय वर्ष 2024 मे उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं ULDB प्रशिक्षण केंद्र कालसी के द्वारा कुल 500 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ का प्रशिक्षण कराने का लक्ष्य रखा गया है

 

 

आज दिनांक 20-11-2024 को सभी प्रतिभागियों को कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी देहरादून तथा राजकीय पशुपालन अस्पताल विकास नगर मे क्षेत्र भ्रमण कराया गए जिसमे सभी प्रतिभगियों को सभी प्रकार के टीके एवं दवाइयों की जानकारी, चारा प्रबंधन के बारे मे जानकारी दी गई 1


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *