Fri. Jan 10th, 2025

मुख्यमंत्री ने श्री रेणुका जी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की


हिमाचल

शिमला

मुख्यमंत्री ने श्री रेणुका जी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की

प्रदेश सरकार न्यायालय में हाटी समुदाय के मामले की मज़बूती से करेगी पैरवी: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार देर सांय जिला सिरमौर के पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की। उन्होंने श्री रेणुका जी विकास बोर्ड द्वारा प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री परशुराम और माता श्री रेणुका जी के मिलन का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी उत्सव प्रदेश के प्रमुख मेलों में शुमार है। उन्होंने कहा कि धार्मिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण यह मेला प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 12 घंटों के भीतर हाटी समुदाय को आरक्षण देने की अधिसूचना जारी की। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हाटी समुदाय से जुड़े मामले की न्यायालय में मजबूती से पैरवी करेगी और मामले के लिए वरिष्ठ कानूनविदों को शामिल किया जाएगा। प्रदेश सरकार हाटी समुदाय के साथ दृढ़ता से खड़ी है और सिरमौर जिला का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा राजस्व लोक अदालतें आयोजित कर लोगों को राहत प्रदान की जा रही है। इन लोक अदालतों में प्रदेश में 2 लाख इंतकाल के मामलों का निपटारा किया गया, जिसमें सिरमौर जिला के 13 हजार से अधिक मामले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध प्रदेश सरकार ने अनेक महत्त्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं और उन्हें सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जय राम ठाकुर के नेतृत्व में पूर्व भाजपा सरकार ने केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए जनता के धन का दुरूपयोग किया और फ्रीबीज़ के रूप में 5 हजार करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की। पूर्व भाजपा सरकार ने बिना बजट के प्रावधान के संस्थान खोले और सुविधा सम्पन्न समूहों को सब्सिडी के लाभ प्रदान किए। उन्होंने कहा कि केवल राजनीतिक लाभ के लिए जनता के धन का दुरूपयोग नहीं किया जाना चाहिए। वर्तमान प्रदेश सरकार शैक्षणिक और स्वास्थ्य अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्गों को लाभान्वित करने व उनके कल्याण के लिए प्राथमिकता के आधार पर निर्णय लेना उनकी प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार चिकित्सकों और नर्सों की भर्ती की जाएगी और चिकित्सा कर्मियों को काम करने का बेहतर माहौल उपलब्ध करवाया जाएगा। विधवाओं के बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए और उन्हें गुणात्तमक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार उनके लिए निःशुल्क शिक्षा की सुविधा सुनिश्चित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को पड़ोसी राज्य की तुलना में 50 पैसे कम दरों पर बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सुखराम चौधरी और रीना कश्यप ने विचार व्यक्त किए और लोगों को मेले की शुभकामनाएं दीं।
नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि श्री रेणुका जी मेले का आयोजन सदियों से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों के फलस्वरूप प्रदेश के लोग व्यापक स्तर पर लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक आपदा, आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों को सफलता से पार किया है। प्रदेश का समावेशी विकास करने के लिए मुख्यमंत्री संवेदनशीलता के साथ जन हितैषी निर्णय ले रहे हैं और महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं जबकि विपक्ष केवल स्वार्थ की राजनीति करने में उलझा हुआ है।
सिरमौर के उपायुक्त और मेला कमेटी के अध्यक्ष सुमित खिमटा ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया और पांच दिवसीय मेले के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, पूर्व विधायक किरनेश जंग, कांग्रेस की नेता दयाल प्यारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
.0.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *