Wed. Jan 1st, 2025

उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ सचिवालय में मारपीट मामले पर बॉबी पंवार ने अपना पक्ष रखा है.

देहरादून

उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ सचिवालय में मारपीट मामले पर बॉबी पंवार ने अपना पक्ष रखा है. पंवार ने वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि उनके और सचिव के बीच विवाद उस वक्त हुआ जब उन्होंने यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव के सेवा विस्तार पर सवाल उठाया.

बॉबी पंवार ने कहा ‘मैंने सचिव मीनाक्षी सुंदरम से अनिल यादव के सेवा विस्तार के बारे में सवाल किया था, क्योंकि एक महीने पहले ही यूपीसीएल के एमडी पर भ्रष्टाचार के सबूतों के साथ शिकायत की गई थी. लेकिन इसके बावजूद उन्हें सेवा विस्तार दिया गया.’ बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि सेवा विस्तार के पत्र को जानबूझकर छुपाया जा रहा है. जब उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो उन्हें उल्टा जवाब दिया गया.

बॉबी पंवार ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरों को दिखाने की मांग की है. उन्होंने कहा प्रदेश के हर नागरिक को भ्रष्टाचार पर सवाल पूछने का अधिकार है. सचिव के स्टाफ की ओर से टेंडर का दबाव बनाने के आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसे झूठा आरोप बताया और कहा कि यह पूरी तरह से उन्हें फंसाने की साजिश है. बॉबी पंवार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है. उन्होंने कहा ‘अगर मुझसे कोई गलती हुई तो मैं गिरफ़्तारी के लिए तैयार हूं.’ उन्होंने सिर्फ सार्वजनिक हित में सवाल उठाया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *