Sun. Dec 22nd, 2024

अपराधगांधी ग्राम में बवाल, बीच बचाव करने वालों को ही पीट दिया

रात्रि के समय हुडदंग कर मौहल्ले के ही व्यक्तियों पर हमला करने वाले 05 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद के चलते अभियुक्तों द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम

घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी, जल्द किया जायेगा गिरफ्तार

 

 

देहरादून

रात्रि में कोतवाली पटेलनगर को सूचना प्राप्त हुई कि गाँधी ग्राम मे दो पक्षो मे झगड़ा हो रहा है, सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर मय फोर्स के मौके पर पंहुचे, जहां पर मौहल्ले के लोग काफी बड़ी संख्या में इकट्टा हो रखे थे। मौके पर तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस फोर्स द्वारा इकट्ठा भीड़ को तितर-बितर किया गया।

पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मौहल्ले मे रहने वाले दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

विवाद के चलते एक पक्ष से हरिनाथ उर्फ हन्ना, उसके भाई तथा 12-13 अन्य लोगो द्वारा दूसरी गली मे रह रहे दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के घर पर झगडा करने के उद्वेश्य से पंहुचे तो हंगमा होता देख आस-पडोस के लोग बीच-बचाव के लिए पंहुच गये, जिस पर प्रथम पक्ष के लोगो द्वारा बीच बचाव के लिए पहुचे व्यक्तियों के साथ मारपीट करते हुए हमला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक घटना में लोगो को गम्भीर चोटें आयी। थाना पटेलनगर पुलिस को उक्त झगडे की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा उच्चाधिकारी गणों को घटना से अवगत कराते हुए बिना बिलम्ब किये मौके पर पंहुचकर तनावपूर्ण माहौल को शान्त कराते हुए मौहल्ले मे आक्रोशित भीड़ को तितर बितर किया और चोटिल मनोज शर्मा की तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर मे तत्काल नामजद 13 व अन्य अज्ञात के विरुद्व गम्भीर धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने बताया घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के आदेशानुसार अलग-अलग चार टीमों का गठन किया गया।

गठित टीमों द्वारा हुड़दंग में शामिल व्यक्तियो के घरो मे देर रात्रि तक दबिश देते हुए 05 नामजद अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल शेष अन्य अभियुक्तो को चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

 

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- प्रवीण कुमार पुत्र सोवरन सिह निवासी गाँधी ग्राम पार्क रोड निकट कल्याण आश्रम थाना कोतवाली नगर, देहरादून उम्र-26 वर्ष।

 

2-अर्जुन सिह पुत्र राधाकृष्ण निवासी 160 गाँधी ग्राम निकट कल्याण आश्रम थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र- 35वर्ष ।

3-मन्नत गोस्वामी पुत्र किशन गोस्वामी निवासी 160 गाँधी ग्राम निकट कल्याण आश्रम थाना कोतवाली नगर, देहरादून उम्र-18 वर्ष ।

4-आर्यन ठाकुर पुत्र कमल किशोर निवासी 160 गाँधी ग्राम निकट कल्याण आश्रम थाना कोतवाली नगर, देहरादून उम्र-20 वर्ष ।

5-सन्दीप पुत्र प्रेमपाल सिह निवासी 160 गाँधी ग्राम निकट कल्याण आश्रम थाना कोतवाली नगर, देहरादून उम्र-25 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *