Fri. Jan 10th, 2025

अदाणी फाउंडेशन एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विशेष प्रशिक्षण का आयोजन


बारां , अदाणी फाउंडेशन एवं पशुपालन विभाग, बारां के संयुक्त तत्वाधान में पशुपालन विभाग में कार्यरत कार्मिकों के लिए एक दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का आयोजन अदाणी पॉवर प्लांट में किया गया।

अदाणी पॉवर प्लांट हेड श्री प्रमोद सक्सेना ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका विकास एवं कौशल विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता है। वहीं, कामधेनु परियोजना के तहत उक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर हरिवल्लभ मीणा ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय कार्मिक क्षमतावर्धन प्रशिक्षण से कार्मिकों को नवीन तकनीकी से अवगत कराया गया है, जिससे क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सतीश द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही, सरकारी योजनाओं से पशुपालकों को लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया गया।

डॉ. सतीश द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन की प्रक्रिया, मापदंड एवं अनुदान हेतु विस्तार से जानकारी दी गई।

अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर हेड श्री गोपाल सिंह देवड़ा ने समस्त कार्मिकों को प्रशिक्षण का लाभ लेने एवं क्षेत्र में पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया।

श्री गोपाल सिंह देवड़ा ने उपस्थित कार्मिकों को बताया कि आज अदाणी फाउंडेशन द्वारा सॉर्टेड सीमन का उपयोग करने से क्षेत्र में उन्नत एवं दुधारू नस्ल की बछड़िया पैदा हो रही हैं, जिससे पशुपालकों के घर में आमदनी बढ़ रही है। साथ ही अदाणी फाउंडेशन द्वारा कामधेनु परियोजना के तहत अमूल के साथ मिलकर डेयरी विकास कार्यक्रम के संचालन से प्रतिदिन 6000 लीटर दूध संकलित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय पशुपालकों की आमदनी बढ़ रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *