श्रद्धा पूर्वक मनाया श्री गुरु रामदास साहिब जी का 487 वाँ प्रकाश दिवस
आज *गुरुद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी (सातवीं पातशाही) देहरा खास, टी एच डी सी कालोनी देहरादून* में सारी संगत ने मिलकर *श्री गुरु रामदास साहिब जी का 487वाँ आगमन प्रकाश दिवस बड़ी श्रधा से मनाया*।
*सवेरे के दीवान मे नितनेम, श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के उपरांत आसा दी वार व कीर्तन होया।*
*इस अवसर पर श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी (स्त्री सत्संग) द्वारा शबद*
*गुरु का दर्शन देखि देखि जीवा गुरु के चरण धोइ धोइ पीवा।।*
*तुम करहु दया मेरे साई ।।*
*ऐसी मति दीजे मेरे ठाकुर सदा सदा तुध धिआई।*
व *
*”धंनु धंनु रामदास गुरु जिनि सिरिआ तिने सवारिया ।। पूरी हौई करामात आपि सिरजणहारे धारिआ ।।* का गायन कर संगतौ को निहाल किया। सभी के लिये सुख शांति की अरदास की गई ।
*इस अवसर पर एच. एस. कालड़ा अध्यक्ष ने श्री गुरु रामदास साहिब जी के जीवन इतिहास पर संशिप्त प्रकाश डाला। गुरु जी सिख पंथ के चौथे गुरु थे इनका जन्म 07. 10.1534 को चूना मंडी, लाहौर मे हुआ था इनके पिता हरिदास जी, माता दया कौर जी थी, माता पिता के स्वर्गवास के बाद इनका लालन-पालन ननिहाल मे हुआ उस समय इनकी आयु 7वर्ष की थी। गुरु जी का विवाह श्री गुरु अमरदास जी की छोटी पुत्री बीबी भानी जी से हुआ । गुरु जी के तीन पुत्र प्रिथी चंद, माहन देव व श्री गुरु अर्जुन देव जी हुए, श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज सिख पंथ के पांचवे गुरु साजे गये जिनको गुरुगददी प्राप्त हुई।*
*श्री गुरु रामदास जी ने श्री गुरु अमरदास जी के समीप रहकर अनेको सेवाए की उपरांत 40 वर्ष की आयु मे गुरुगद्दी प्राप्त हुई, सात वर्ष तक सिख पंथ के गुरु रहे।*
47 वर्ष की आयु मे गुरु जी जोति जोत समा गये।
*श्री गुरु ग्रंथ साहिब मे अंग 305 पर श्री गुरु रामदास जी द्वारा रचित 679 शबद जोड़े गये है व भारतीय क्लासिकल संगीत के भिन्न-भिन्न 30 राग की रचना की है। आज सिख समाज मे जो आनंद कारज ( शादी ) होती है उसमे जो चार लावा फेरो के समय पढी जाती है वो चार लावा की रचना भी श्री गुरु राम दास जी ने की थी गुरु जी के नाम पर रामदासपुर टाउनशिप का निर्माण हुआ जो कि शहर श्री अमृतसर मे विधमान है, गुरु जी ने तेजी से इस टाउन शिप का विकास के लिये कई व्यापारियो व क्राफ्ट ट्रेडरस को आमंत्रित कर सहायता की और 52 प्रकार के विभिन्न व्य्वसाय वँहा खुले।*
*दीवान की समाप्ति के उपरान्त गुरु जी का प्रसाद, व मिष्ठान का वितरण किया गया।*
इस मौके पर कार्यकारणी के सभी सदस्य महासचिव- परवीन मल्होत्रा, परमजीत सिंह -मीत प्रधान, नरेश सिंह खालसा , विजय खुराना, व कुलदीप सिंह, आदि उपस्थित थे l
*कार्यक्रम में सरकार की गाइड लाइन्स का पूर्ण पालन किया गया*