Tue. Dec 24th, 2024

इंदिरापुरम वार्ड 41 के निवासी अवैध कब्जे की शिकायत करने पहुंचे केंट विधायक श्रीमती सविता कपूर के पास

देहरादून

इंदिरापुरम वार्ड 41 के निवासी भारी संख्या में केंटविधायक श्रीमती सविता कपूर के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे इंदिरापुरम वार्ड के निवासियों ने ओमेंद्र भाटी व निर्वतमान पार्षद आशा भाटी के द्वारा अवैध कब्जे करने व इंदिरापुरम मैं निर्मित सामुदायिक भवन पर अपना कब्जा कर उसमें आ रहे धन की कोई जानकारी न देने की शिकायत डीएम देहरादून ड एमडीडीए बीसी से की तो उसके उपरांत उन दोनों पति-पत्नी के द्वारा लोगों को यह कहा जा रहा था कि अब आप लोगों की शिकायत विधायक के द्वारा में पुलिस में करवाऊंगी जिसके कारण आज कैंट विधायक से मिलने सभी लोगों को आना पड़ा

सभी इंदिरापुरम निवासियों ने विधायक के सामने दोनों पति-पत्नी उमेंद्र भाटी और आशा भाटी के प्रति अपना आक्रोश प्रकट किया

सारा विषय सुनने के बाद कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर जी ने सभी इंदिरापुरम निवासियों का आश्वासन दिया कि उनकी ओर से ऐसा कुछ भी नहीं किया जा रहा है यह उन दोनो द्वारा बनाई गई मनगढ़ंत कहानी है और वह से इस बारे में और उमेंद्र भाटी और आशा भाटी से बात करेंगी विधायिका जी ने इंदिरापुरम में स्थित सामुदायिक भवन चाबी वह देखरेख इंदिरापुरम वेलफेयर सोसाइटी सौंपने की भी बात कही सभी इंदिरापुरम निवासियों ने उनके इस सहयोग के लिए उनको धन्यवाद किया विधायिका जी के आवास पर ओमेंद्र भाटी और आशा भाटी के प्रति आक्रोश व्यक्त करने में निम्न लोग उपस्थित रहे

सीमा बाहरी मंजू कालरा बबिता गुप्ता दीपा रावत लता कर्णवाल सुमन पाण्डेय बिनीता फुलेरिया पारो जोशी राजीव आनंद देवेन्द्र गांधी चीनू रस्तोगी गजेंद्र पांडे रोहन बारी शंकर सिंह हरि बिष्ट अर्चना तेजपाल सैनी चिंटू चौधरी रीमा देवी सत्येंद्र नाथ सोनू सिंह सतवंत सिंह आदि

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *