Mon. Dec 23rd, 2024

सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम’ को लेकर दोनों मंडलों में महानगर भाजपा के सम्मानित अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई ।

देहरादून

श्री देवसुमन’नगर मण्डल मसूरी विधानसभा एवं धर्मपुर विधानसभा के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल में

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ 21 जून के उपलक्ष्य में परेड़ ग्राउन्ड़, देहरादून में आयोजित होने वाले ‘सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम’ को लेकर दोनों मंडलों में महानगर भाजपा के सम्मानित अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई ।

बैठक की अध्यक्षता श्री देव सुमन नगर मंडल के अध्यक्ष प्रदीप रावत एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के उपाध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ने की।

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि”योग भगाए रोग, यह कहावत सदियों पुरानी है। हमारे ऋषि-मुनि नियमित योग करते थे और स्वस्थ रहते हुए लंबा जीवन जीते थे। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखने के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। भारत के योग के महत्व को देश ने ही नहीं बल्कि सारी दुनिया ने भी माना है।”

” आज ग्लोबल वार्मिंग के प्रकोप से बचने हेतु एवं स्वस्थ समाज बनाने हेतु हमें स्वयं से जागरूक होकर पर्यावरण की चिंता करनी होगी.”

बैठक में आगामी 30 जून को होने वाली ‘मन की बात’ 16 जुलाई को ‘हरेला पर्व’ से संबंधित भी चर्चा की गई.

बैठक में भारतीय जनता पार्टी मसूरी विधानसभा के वरिष्ठ नेता श्री आर एस परिहार मण्डल प्रभारी उमा नरेश तिवारी डॉ श्यामा प्रसाद मंडल के प्रभारी विमल उनियाल पूनम नौटियाल जी निरंजन डोभाल अरविंद डोभाल मंडल महामंत्री श्री आशीष थापा जी, अंकित जोशी निवर्तमान पार्षदगणों में भूपेंद्र कठैत मंजीत रावत योगेश घाघट सत्येंद्र नाथ युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय गुप्ता भावना चौधरी मोहन बहुगुणा प्रमोद थापा जीवन लामा , श्रीमती सुनीता सिरोही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के महामंत्री कमल राठोर मोहन जोशी विधानसभा की वरिष्ठ नेता अनुराधा वालिया सुनिल कुमार मंजू कौशिक पुनम पांडे रोशन सिंह आदि अन्य पदाधिकारी/कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *