Clean and Green Environment Society द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिव मंदिर, ठाकुरपुर, देहरादून में वृक्षारोपण किया।
देहरादून
Clean and Green Environment Society द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिव मंदिर, ठाकुरपुर, देहरादून में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पिलखन, बहेड़ा, बेलपत्र इत्यादि के वृक्ष लगाए गए और साथ ही मंदिर समिति के सदस्यो को लगाए गए वृक्षों में पानी, खाद डालने हेतु निवेदन किया गया।
समिति द्वारा इस वर्ष 2024 के मानसून सत्र में 1500 से अधिक वृक्ष पूरे देहरादून में लगाने का रखा गया है।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राम कपूर, श्री अमरनाथ कुमार, श्री अमित चौधरी, श्री राजेश बाली, श्री जे पी किमोठी, श्री रणदीप अहलूवालिया, श्री प्रदीप रावत, श्री दिवाकर नैथानी, श्री नमित चौधरी तथा मंदिर समिति के प्रधान श्री नितिन, अनिता दीदी, मोहित, गौतम, अमित थापा, जीतेंद्र नागर जी उपस्थित रहे।