वीर बलिदानी मेजर नेगी का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
‘हर काम देश के नाम’
*वीर बलिदानी मेजर नेगी का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार*
हरिद्वार
भारतीय सेना के समर्पित अधिकारी मेजर प्रणय नेगी ने हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए 30 अप्रैल 2024 को अंतिम सांस ली थी। मेजर प्रणय नेगी आर्टिलरी रेजिमेंट के जाबांज अधिकारी थे और उनकी तैनाती कारगिल सेक्टर के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में की गई थी।
वीर मेजर नेगी के पार्थिव शरीर के देहरादून कैंट पहुंचने पर देहरादून कैंट के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर संजोग नेगी एवम अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और पूर्व सैनिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर वीर बलिदानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मेजर नेगी के समर्पण और बलिदान के सम्मान में उनका हरिद्वार में सैन्य अंतिम संस्कार किया गया। सैन्य अस्पताल, रूड़की के कमांडेंट और स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर वी डब्ल्यू तिवारी ने बहादुर अधिकारी को हरिद्वार में पुष्पांजलि अर्पित की जहां उनका का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस समारोह द्वारा सेना के सच्चे योद्धा और उस वीर सैनिक के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया गया जिसने हमारे देश की सेवा में अपने बहुमूल्य जीवन को देश के प्रति न्यौछावर किया।