Sat. Dec 28th, 2024

एडमिरल आर हरि कुमार विदाई दौरे पर राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण मुख्यालय पहुंचे।

‘हर काम देश के नाम’

 

 

एडमिरल आर हरि कुमार विदाई दौरे पर राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण मुख्यालय पहुंचे।

देहरादून

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, व नेवी वेलफेयर एंड वेलनेस एसोसिएशन (एनडब्ल्यूडब्ल्यूए) की अध्यक्षा श्रीमती कला हरि कुमार 21 अप्रैल 24 को अपने विदाई दौरे पर नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस (एनएचओ) देहरादून पहुंचे।

 

प्रेजेंटेशन और कार्यालय क्षेत्र के दौरे के दौरान सीएनएस को संचालन, प्रशिक्षण और मानव संसाधन पहल के विभिन्न समसामयिक पहलुओं से अवगत कराया गया। उन्होंने भारतीय नौसेना हाइड्रोग्राफिक विभाग की उपलब्धियों और निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। सीएनएस ने एनएचओ, देहरादून के अधिकारियों, नाविकों और रक्षा नागरिक कर्मियों के साथ बातचीत की। उन्होंने नेवी फाउंडेशन देहरादून चैप्टर (एनएफडीसी) के पूर्वसैनिकों और महिलाओं के साथ भी बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *