Wed. Jan 1st, 2025

आठ अप्रैल को नयागाँव में होगा सैनिक सम्मेलन, जनरल वीके सिंह करेंगे संबोधित : गणेश जोशी।

देहरादून

। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देहरादून सालावाला स्थित चुनाव कार्यालय में चुनाव प्रचार के लिए 08 अप्रैल को देहरादून में केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के प्रस्तावित दौरे के संबंध पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विस्तार से चर्चा की।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि 08 अप्रैल को देहरादून के नयागांव में केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह आएंगे और एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने नयागांव में प्रस्तावित सैनिक सम्मेलन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने तथा पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने का आव्हान किया।

इस अवसर पर चुनाव प्रभारी कमली भट्ट, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, प्रदीप रावत, सुरेंद्र राणा, लीला शर्मा, वंदना बिष्ट, प्रभा शाह, मनोज छेत्री, दिनेश प्रधान सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *