जिला विकास अधिकारी देहरादून सुनील की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बुराश खण्डा आज ग्रामवासियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
देहरादून
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान के निर्देशों के क्रम में जिला विकास अधिकारी देहरादून सुनील की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बुराश खण्डा आज ग्रामवासियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक मेें सड़क निर्माण से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में ग्रावासियों से विचार-विमर्श करने के उपरान्त ग्रामवासियों द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन बहिष्कार सम्बन्धी घोषणाको वापस लिया गया। जिला विकास अधिकारी ने ग्रामवासियों को मतदाता शपथ दिलाई।
बैठक में ए.सी.एफ मसूरी उदय गौड़, सहायक अभियन्ता लोनिवि डी.के उनियाल, स्वीप टीम से पी.के वर्मा, संदीप बिडालिया, राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार मसूरी उपस्थित रहे।
—-0—-