Mon. Dec 23rd, 2024

मातृभूमि उत्तराखण्ड देहरादून एवं कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद गढ़ी द्वारा आयोजित सामुहिक होली मिलन समारोह में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

देहरादून

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज सामुदायिक केन्द्र औ०एन०जी०सी० देहरादून में मातृभूमि उत्तराखण्ड देहरादून एवं कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद गढ़ी द्वारा आयोजित सामुहिक होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा होली की रंगों की तरह ही हम सबके जीवन में खुशियां आए। उन्होंने कहा होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने और इस होली पर अपने अंदर की सभी बुराइयों को समाप्त करने के संकल्प का आह्वान भी किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभावान बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आयोजकों को आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी।

इस अवसर पर अध्यक्ष दामोदर कांडपाल, केंद्रीय प्रवक्ता वीरू बिष्ट, सचिव नीतू बिष्ट, कोषाध्यक्ष केशव दत्त जोशी, राजेन्द्र पंत, कैलाश भट्ट, गोपाल दुमका, कमला उप्रेती, ज्योति भट्ट, गिरीश चंद्र जोशी, सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *