अब तक 07 प्रत्याशियों द्वारा 12 नांमाकन पत्र प्राप्त किये गए हैं।
देहरादून
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु आज नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होने के दूसरे दिन रिटर्निंग अधिकारी-01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनाये गए नामांकन कक्ष से 02 प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों द्वारा 6 नामांकन पत्र लिए गए। अब तक 07 प्रत्याशियों द्वारा 12 नांमाकन पत्र प्राप्त किये गए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी-01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया कि आज नाम निर्देशन कि प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। नाम निर्देशन के लिए 27 मार्च 2024 तक (अवकाश को छोड़कर) प्रातः 11 बजे अपराह्न 03 बजे तक कोई भी आकर अपना नामांकन भर सकता है। उन्होंने कहा कि धारा 144 प्रभावी है, आयोग की गाईडलाईन के अनुसार प्रत्याशी की ओर से प्रत्याशी सहित कुल 05 व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं।
आज प्रातः 11 बजे से नामांकन प्रकिया शुरू हुई अपराह्न 03 बजे तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किया गया, जबकि प्रत्याशी/ प्रतिनिधि रामपाल सिंह पीपीआई (डी), श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह बीजेपी, के नाम निर्देशन पत्र लिए गए।
—-0—-